बुडानिया गांव में आयोजित 1008 चिरंजीदास महाराज के मेले में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी हो गए। जानकारी के अनुसार, मेले में आईं दो महिलाओं ललिता कलोरिया (उम्र 30 वर्ष) और किस्तुरी देवी (उम्र 70 वर्ष) को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने सोने की चेन और लॉकेट पार कर लिए।