धुंधी कटरा स्थित एक मैरेज लान में श्री गणेश मराठा सेवा समिति द्वारा मुंबई के लालबाग के राजा ट्रस्ट से गणेश प्रतिमा मंगाई गई है। मनमोहन गणेश प्रतिमा देखकर भक्त अपलक निहारने को मजबूर हो रहे हैं। मुंबई के लालबाग के राजा का दर्शन गणेश भक्त मिर्जापुर के धुंधी कटरा में कर रहे हैं।प्रतिदिन सुबह और शाम मराठा पद्धति से आरती की जाती है।