चौकीमन्यार स्थित वन निगम कॉरपोरेशन के डिपू में सेंध लगाकर माफियाओं ने लाखों रुपये की खैर की लकड़ी चोरी कर ली। वन विभाग के कर्मियों ने डिपू की जांच करने पर पाया कि कुल 78 खैर के मौच्छे चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 41 हजार रुपये है। मंगलवार शाम एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि बंगाणा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।