मंदसौर कृषि उपज मंडी में हम्माल और तुलावटी भाइयों की पारिश्रमिक दर वृद्धि को लेकर आज चर्चा की गई है इस दौरान व्यापारी मंडी सचिव एवं किसान भी मौजूद थे एवं बैठक के दौरान किसानों द्वारा होने वाली अव्यवस्थाओं को लेकर भी अवगत कराया गया है और उसके समाधान हेतु मंडी सचिव को भी निर्देशित किया गया है,