जगदीशपुर प्रखंड के पश्चिमी आयर पंचायत के वार्ड सदस्य फैयाज आलम जवईनिया गांव पहुंच, गंगा की कटाव के पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। वार्ड सदस्य फैयाज आलम ने बताया कि गंगा की तेज कटाव से जवईनिया गांव के सैकड़ो घर गंगा में विलीन हो गई है। अगर इसी प्रकार कटाव होता रहा तो जवईनिया गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। इतिहास के पन्नों में जवईनिया गां