सिमडेगा पुलिस ने इंटर स्टेट खमनटांड चेक पोस्ट के पास मंत्री नामक यात्री बस से करीब 8 किलो गांजा के साथ बिहार निवासी वीरेंद्र ओझा नमक तस्कर को गिरफ्तार किया ।साथ ही बस को भी जप्त कर लिया ।सिमडेगा एसपी एम अर्शी ने गोपनीय कार्यालय में बुधवार को 12:00 बजे प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की तथा बस को भी जप्त कर लिया गया है।