जसवंतनगर में गणेश चतुर्थी के बाद गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शनिवार को चरम सीमा पर रहा। सिरहौल गांव के पास भोगनीपुर गंग नहर पुल के निकट प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए गहरे गड्ढे में पानी भरकर मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। बताया गया है कि नगर सहित अलग अलग गाँव से आई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन यहां किया गया। इस दौरान भक्तों भीड़ जमा रही।