महेशपुर प्रखंड के कैराछत्तर गांव स्थित पावर सब स्टेशन में शनिवार को शाम 4 बजे बिजली तार की चिंगारी से सब स्टेशन परिसर में आग लग गई। आग लगते ही पूरे परिसर में अफरा- तफरी मच गई। बिजली कर्मियों की सूझबूझ एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर कर्मियों ने बिजली विभाग के एसडीओ प्रभातेश्वर तिवारी को दी गई।