पूर्णिया सिसोबाड़ी एसएसबी कैंप में आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे से बेगमबाद, कृष्ण नगर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आमंत्रण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक विजय खेमका भी भी मौजूद रहे.