फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरगद पुर इलाके मकान निर्माण के दौरान हरिशंकर नामक मजदूर चाली बल्ली की मचान सें गिरकर घायल हुआ है। बताया जाता है सुनीता देवी नामक महिला का मकान निर्माण हो रहा था। स्थानीय लोगो की मदत सें घायल मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहाँ इलाज जारी है।