लखनऊ के निगोहाँ थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। ग्राम दखिना शेखपुर निवासी रामस्वरूप ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी शीलू, जिसकी शादी तीन वर्ष पूर्व मोहित रावत से हुई थी, आए दिन शराबी पति की प्रताड़ना झेल रही है। 3 फरवरी की शाम पति ने दोपहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर शीलू को गालियां दीं और लाठी-डंडे से पीटा।