कोतवाली नानपारा क्षेत्र में एक आइसक्रीम विक्रेता को बाइक ने टक्कर मार दी घटना बीते 6 सितंबर की रात करीब 9:30 पर अंव चौराहे पर हुई पीड़ित शंकर तैया दाखिला ताजपुर के निवासी हैं आइसक्रीम बेचकर घर लौट रहे थे इसी दौरान रानीपुर आदिवासी विकास ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी हादसे के बाद नानपारा सीएचसी से बहराइच रेफर किया पीड़ित के बहनोई के तहरीर पर मामला दर्ज हुआ