कुचामन से जीण माता के लिए जगदंबा समिति के तत्वावधान में पैदल यात्रा रवाना हुई। इस दौरान हजारों यात्री स्पेशल यात्रा में शामिल हुए एवं माता जी के जयकारे लगाते हुए नाच रहे थे। पैदल यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। राजकुमार फौजी ने बताया कि इस मौके पर खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।