कुक्षी में आज कुक्षी,बाग,डही निसरपुर ब्लाक क्षेत्र के हितग्राहियों को लेकर आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिली प्रशासन के द्वारा शिविर स्थान बालक उत्कृष्ट विद्यालय बाग रोड़ कुक्षी में पत्र जारी किया गया था आज सुबह से बालक विधालय में हितग्राहियों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद लोगों को जानकारी मिली की शिविर 2 किलोमीटर दूर है