सोमवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी किसान रियाज ने गांव के ही फूल्ला, बासा, इलियास और जावेद पर जीरी की फसल बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।