रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पिरान कलियर के पास गंगनहर किनारे से मुकरबपुर गांव निवासी सलमान नाम के एक युवक का शव आज बरामद हो गया है। सलमान बुधवार की शाम से लापता था। परिजनों ने सलमान की काफी तलाश की थी। लेकिन सलमान का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।