प्रयागराज में इन दिंनों यूरिया खाद की किल्लत किसानों को परेशान करके रख दिया है। किसान समय से फसल में खाद डालने के लिए परेशान है। लेकिन तहसील करछना क्षेत्र में बनाए गए ज्यादातर सहकारी समितियां पर खाद नहीं मिल पा रहा है। बृहस्पतिवार को पथरहिया गांव में बनाए गए समिति पर खाद आने की सूचना किसानों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शाम 5 बजे वीडियो आया सामने