मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फी थाना के चहुटा गांव में शुक्रवार कि शाम सात बजे एक युवक को छुरा घोपकर कर हत्या करने के मामले के आरोपी हत्यारे को 24 घंटें के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार शाम चार बजे को जेल भेज दिया। यह जानकारी एसडीपीओ बेनीपट्टी ने अपने कार्यालय् प्रकोष्ठ में प्रेस को दिया।