खेत से घांस काटकर लौट रही एक महिला ऊपर से पार हुए बिजली के तार के चपेट में आ गई जिससे उसके गर्दन में तार सटने से करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गई। गनीमत यह रही कि पास में मौजूद परिजनों ने देख लिया और लाइन को काटते हुए घायल महिला को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। घायल महिला जहानाबाद के सोहरैया गांव की निवासी सरोजा देवी हैं।