बिछुआ में आज दिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर नगर में धुमधाम से शांति पुर्ण निकला जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया बच्चों बड़ो को बस स्टैंड पर हुसैनी लंगर कमेटी के द्वारा मिठाई केक नानखाटाई रसगुल्ले बांट कर खुशी मनाई गई हजरत पैगंबर मोहम्मद सहाब के जन्म दिन के उपलक्ष्य में नारे लगाए गए नगर का गस्त करता हुआ वापस जामा मस्जिद