रविवार की रात करीब 9 बजे चनपटिया रेलवे स्टेशन के पास एक घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार स्टेशन के पीछे स्थित चाय दुकान व वेंडिंग दुकान संचालक के बड़े बेटे नीरज कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), जो ऑटो चलाने का कार्य करता है, अस पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने नीरज को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।