शनिवार के सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ापुर क्षेत्र के गांव मीठे रसूलपुर उर्फ ढेला निवासी 16 वर्षीय आयुष साईकिल से स्कूल जा रहा था।इसी दौरान तैयापुर विद्युत उपकेंद्र के सामने मधुमक्खी के झुंड ने उस पर हमला करते हुए घायल कर दिया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।