खैर तहसील क्षेत्र के गांव मानपुर में पिछले एक महीने में ट्रांसफार्मर तीन बार फूक चुका है।कई बार शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है।आज तक इसका कोई भी निस्तारण नहीं हुआ।पिछले 10 दिनों ट्रांसफार्मर फूक गया।गांव मानपुर के लोगों द्वारा खैर के बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन किया।