कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को दिन में लगभग 11:30 बजे मीडिया द्वारा खबर कवरेज करने के दौरान वहां पर यह देखने को मिला कि फीवर, सर्दी ,खांसी सहित अन्य मरीज भी अस्पताल में देखने को मिले ,वहीं चिकित्सक द्वारा यह परामर्श निशुल्क दिया गया, कि सभी लोग तेज धूप व स्वच्छ पर जल पर ध्यान दें और, मच्छरों से बचे