सोमवार को एक व्यक्ति पर लगभग 1:00 बजे बिजली गिरने से हुई मौत का मामला सामने आया है मिली जानकारी में बिजली गिरने से मौत हुई है युवक जिसका नाम मलखान सिंह पुत्र रमेश अहिरवार लगभग उम्र 42 साल निवासी डाबरी चक्र के थे जो की ससुराल पारकना पठारी में खेत पर ट्रैक्टर चला कर घर लौट रहे थे अचानक बिजली गिरने से मौत हो गई,