आज रविवार 3:38 के आसपास ठियोग तहसील के गदेवग बिशु मेले के दूसरे दिन हजारों की संख्या में दूर दूर से क्षेत्र के हजारों लोग यहां पर मौजूद रहे। इस दौरान यहां पर पहुंचें लोगों ने देवी देवताओं का आशीर्वाद भी ग्रहण किया। वही इस दौरान दूर-दूर से पहुंचे व्यापारियों ने यहां पर दुकानें भी लगा रखी थी। वहीं इस दौरान प्रशासन के द्वारा भी किए गए थे पुख़्ता इंतजाम।