राजकीय जिला चिकित्सालय की चिकित्सालय ने एक गर्भवती महिला को चेकिंग के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन 108 की सहायता से उसे सीकर ले जा रहे थे कि अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद सुरक्षित तरीके से 108 एंबुलेंस में ही डिलीवरी हो गई। परिजनों ने कहा कि चिकित्सक ने तो रेफर किया लेकिन 108 में सफल डिलीवरी हो गयी।