गुना जिले में आरटीओ की टीम ने नेशनल हाईवे पर यात्री बसों की जांच की। 23 सितंबर को आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य ने बताया, 22 सितंबर को जंजाली चौराहे पर 20 बसों की जांच में दो बस बिना PUC ओर 4 बस बिना नंबर प्लेट, ओवरलोड पाई गई। ₹34000 जुर्माना किया। 23 सितंबर को बीनागंज में एक बस पर ₹1,07000 बकाया और एक बस बिना फिटनेस परमिट के पाए जाने पर जप्त की गई है।