जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के चकद्दवारा गांव में घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग जाने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई थी। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। मामले में मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस की तहकीकात भी जारी है।