चैनपुर के लखमनपुर गांव के पास एक 13 वर्षीय किशोर का अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की देर रात 8 बजे की बताई जाती है। जो चैनपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर गांव निवासी अवधेश राय का 13 वर्षीय पुत्र अरबी राय बताया जाता है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव से उत्तर स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया था।