सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के झोटेवाला मोहल्ले में दो दिन पहले हुए बवाल का एक वीडियो सोमवार शाम 6:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक हाथ में तलवार लेकर धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन मामूली कहासुनी ने दो पक्षों के बीच विवाद को बढ़ा दिया था, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गया।