पानीपत में व्यक्ति से केवाईसी अपडेट के नाम पर 44 हजार रुपए ठगे लिए। धोखाधड़ी नौल्था गांव निवासी सोमबीर के साथ की है। इंडसइंड बैंक में खाता रखने वाले सोमबीर के अकाउंट से केवाईसी अपडेट के नाम पर 44 हजार रुपए निकाल लिए गए। 23 मार्च को सोमबीर के फोन पर उनके खाते से 44 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। वह तुरंत बैंक पहुंचे।