देवरी तहसील के आदिवासी बाहुल्य ग्राम अरसी जो विस्थापित हो रहा है। प्रशासन द्वारा सर्वे के उपरांत विस्थापित परिवार की जो सूची जारी की गई है उसमें गांव के 54 परिवारों को अपात्र घोषित किया है। जबकि यह परिवार विगत 60 सालों से इसी गांव में निवासरत है जिसको लेकर गांव के सभी लोग इकट्ठा होकर मंगलवार दोपहर 2:00 कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।