बेनीपट्टी प्रखंड के त्योथ पंचायत में मंगलवार को निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षण कोषांग की टीम ने करीब दशकों पूर्व बनी 7 पीसीसी व खरंजाकृत सड़कों की स्थलीय जांच की। जो सभी विगत वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 के बीच बनाई गई थी। यह जांच त्योथ गांव के बीरबल दास के द्वारा इन सड़कों के निर्माण में अनियमितता का लगाए गए आरोप के परिवाद के आलोक में की गई।