रेलमगरा के गोगाथला में गणपति प्रतिमा का विसर्जन, क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना, सैकड़ो क्षेत्र वासियों ने लिया भाग। रेलमगरा के गोगाथला गांव में आज गजराज ग्रुप द्वारा स्थापित भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का भक्तिपूर्ण माहौल में विसर्जन किया गया। गणपति विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा में पूरा गांव भक्ति के रंग में डूबा नजर आया।