रीवा में करोड़ों की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। हाल ही में बैक टू बैक अस्पताल की फॉल सीलिंग धड़ाम से गिर चुकी थी, जिससे कई मरीज और उनके परिजन बाल-बाल बचे। उस समय मामले को मामूली तकनीकी गड़बड़ी बता कर दबा दिया गया था। रविवार को अस्पताल के बेस का एक मजबूत पिलर दरार खाकर अपनी जगह से खिसक गया।