हजारीबाग में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। नीलांबर-पीतांबर चौक पर प्रतिमा का धनुष तोड़े जाने से आदिवासी समाज में आक्रोश है। जेमएम नेता रामा सोनी ने कहा कि सीसीटीवी लगाने की मांग के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई और प्रशासन की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और चेताया कि आंदोलन उग्र हो सकता है।