पलसुद से 2km दुर स्थिति ग्राम एकलबारा से गत रात्रि को रिश्तेदारों के यहां गणेश जी के दर्शन कर वापस पलसुद लौटने के दौरान दो बाइक सवार युवक काका भैरव पुलिया को पार करने के दौरान तेज बहाव में बहना बताया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही पलसुद टीआई सुखलाल भंवर द्वारा पुलिस टीम ओर स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों को तलाश किया जा रहा है।लोगों की भीड़ जमा है।