पशु तस्करी का पुलिस से शिकायत करने पर बनकटा बाजार पुलिस चौकी पर तैनात दीवान द्वारा भी पीड़ित युवक को फोन धमकी भरी गाली दी जा रही है। पशु तस्कर भी फोन पर गाली व धमकी दे रहे। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक रामप्रवेश प्रसाद निवासी कोइलसवा शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा था, और उनके कार्यालय में शिकायत देकर आया है। युवक