पिलानी क्षेत्र के बनगोठड़ी खुर्द के पुलाना जोहड़ स्थित धनखड़ ढाणी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। किसान रमेश धनखड़ के घर में बंधी गाय 11 केवी लाइन से करंट लगने से मौत का शिकार हो गई। ग्रामीणों के अनुसार हादसे के बाद मौके पर प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन समय रहते लाइनमैन द्वारा बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई। इसी लापरवाही के चलते पशु की मौत हो गई।