दमोह गणेश चतुर्थी के चलते आज बुधवार सुबह 6 बजे से ही गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का दौर शुरू हो चुका है। जहां सार्वजनिक पंडालों एवं घरों में आकर्षक साज सज्जा पंडालों में गणेश प्रतिमाओं को बिराजमान करने की जा रही है। मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्थी तक चलने वाले इस 10 दिवसीय कार्यक्रम की गूंज जिले भर में देखने मिलेगी।