करारी थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जमीन कब्जाने और जालसाजी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। 20 जनवरी 2025 को गांव निवासी रामप्रवेश पुत्र रामनारायन ने थाना करारी में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई थी।