आजकल युवाओं पर रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है। युवा रील बनाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। भरतपुर नगर निगम के आगे का 1 वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 1 युवक साड़ी और ब्लाउज पहनकर बाइक से आता है और डांस करने लगता है। उसे देखने के लिए राहगीर रुक जाते हैं। कुछ देर बाद वहां एक पुलिसकर्मी आता है। वह युवक को समझाता है।