पहला मामला चिकन्दरपुर का है जहाँ के निवासी गहिरेश्वर यादव के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बक्सों ,अलमारियों में रखा कीमती जेवर व समान पर हाथ साफ कर दिया । घर वालो के अनुसार चोर घर की छत में लगी सरिया से साड़ी बांध उतर कर भाग जाने में सफल रहे। ग्रहस्वामी के अनुसार लाखो की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दूसरी घटना कल्यानपुर प्रथम में चोरी की हुई है।