निघासन ब्लॉक के हरद्वाही ग्राम पंचायत में सरकारी राशन वितरण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि कोटेदार तौल के नाम पर कार्डधारकों को लगातार चूना लगा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह साफ हो गया है कि कोटेदार राशन तौलने के लिए लोहे का पीपा इस्तेमाल कर रहा है, जिसका वजन करीब 900 ग्राम है। यानी हर बार तौल में उतना ही राशन कम दिया जा रहा है।