SDM संजीव कुमार, अग्निशमन विभाग, स्वास्थय विभाग की टीम ने नदरई गेट पर जैन नर्सिंग होम पर छापा मार कार्यवाई कर दी। जहाँ नर्सिंग होम में स्वास्थय विभाग की टीम को नर्सिंग होम में तमाम अनिमिकताएं मिली। और नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर के पास कवाड़ शव ढेर भी लगा मिला। जिसके चलते स्वस्थ्य विभाग की टीम ने ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया। जानकारी गुरुवार शाम 6 बजे मिली।