बरेली के किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर के रहने वाले विपिन कश्यप ने बृहस्पतिवार समय लगभग शाम के 7:30 बजे जिला अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया दबंग घर पर आकर कई बार दारू के नशे में गाली गलौज कर रहा था पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंग ने उसके हाथ की उंगली चबली उंगली कट के अलग हो गई कटी हुई उंगली को लेकर पीड़ित थाने पहुंचा।