मण्डला में सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय में बुधवार को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री मत्स्य किसान सह समृद्धि योजना के तहत जलीय कृषि जागरूकता ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मत्स्य कृषकों को जलीय कृषि बीमा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मछुआ सहकारी समिति किला घाट मण्डला से श्री रमेश नंदा, श्री दीनानाथ नंदा, प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।