गोंडा मे गुरुवार सुबह 10 बजे एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे महारानीगंज घोसियाना के अली मस्जिद का बताया जा रहा है। वीडियो मे दिखा कि पुलिस एक व्यक्ति को मस्जिद से ले जा रही है। SHO विवेक त्रिवेदी ने बताया एक व्यक्ति की तलाश थी, जो NBW मे वांछित था। व्यक्ति गिरफ्तारी से बचने के लिए मस्जिद मे जाकर छिप गया था। पुलिस जूते उतार कर मस्जिद मे गई और उसे गिरफ्तार किया है।