महासप्तमी के अवसर पर गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे चक्रधरपुर ग्रामीण क्षेत्र के बनमालीपुर गांव में हर्षोल्लास के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा विधायक आवास से निकलकर कोलचोकडा नदी पहुंची। जहां पुजारी सूरजमणी कर, रमेश पाणिग्रही, गिरधारी दास द्वारा विधिवत्त पूजा अर्चना कर कलश में जल भर गया।